अगर आप भी Youtube के अपने चेनेल पर Live Stream करने की सोच रहे हैं, और आपको मालूम नहीं है, तो आपको हमारे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़नी चाहिए। अगर आपका Youtube पर या Facebook पर Gaming से संबंधित चैनल है, और आप चाहते हैं कि आप अपने मोबाइल के गेम्स के लाइव स्ट्रीम यूट्यूब या फैसबुक पर करना चाहते है, तो आप यह पोस्ट धायान से पढ़ते रहे, हमने इसमें काफी ज्यादा विस्तार से बताया है कि How To Live Stream Android Games on Youtube Or Facebook


आज के समय में Youtube / Facebook एक बहुत बड़ा Platform है, और Youtube हो या Facebook दोनो ही काफी ज्यादा प्रसिद्ध (Famous) भी है, पूरी दुनिया भर में यूट्यूब हो या फैसबुक दोनो के करोड़ों उपयोगकर्ता (Users) मौजुद है, आप भी इस Platform को Join करना चाहते हैं, और आप चाहते हैं कि यूट्यूब पर एक Live Stream या फैसबुक पर एक Live Stream तो यूट्यूब हो या फैसबुक दोनो एक Feature हमें प्रदान करता है, जिससे कि हम अपने मोबाइल से यूट्यूब / फैसबुक पर लाइव स्ट्रीम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं |


लेकिन इस Feature के बारे में ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं है कि किस तरह से इस फीचर का इस्तेमाल किया जाता है, अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान लगाकर पढ़ें, क्योकि हमने इसमें काफी ज्यादा विस्तार से बताया है |


VPN Kya Hai ? VPN (Virtual Private Network) कैसे काम करता है |


How To Live Stream Android Games on Youtube / Facebook

इसके लिए आपको कोई भी दूसरे App को Install करने की जरूरत नहीं है, बस ईसके लिए आपके अपने फोन में सिर्फ Youtube Application / Facebook Application होनी चाहिए। जो की पहले से ही हर मोबाईल पर Installed होती है, उसी से आप जो है बड़ी आसानी से Live Stream कर सकते है, ईसके लिए किसी अन्य एप्लीकेशन कि आपको बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी |


सबसे पहले आप अपने फोन में Youtube Application / Facebook Application को Open करें। यहां पर एक बात का ध्यान रखें कि आपको सबसे पहले वहां पर अपना आईडि रेजिस्टर्ड करके Login करने की जरूरत होगी। जो कि आप किसी भी गूगल की Email ID से बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं |

Login करने के बाद में आपको Youtube Application / Facebook Application की Setting में आपको Live Stream का विकल्प (Option) मिल जायगा | उसके बाद आप जो है अपने गेम को ओपन करें | उसके बाद आप जो है लाइव स्ट्रीम स्टार्ट कर सकते हैं |

WhatsApp Mein Fingerprint Kaise Lagaye


Conclusion:-

इस पोस्ट में हमें जानना है कि How To Live Stream Android Games on Youtube Or Facebook | हमने इस पोस्ट में आपको बहुत ही ज्यादा विस्तार में बताया है, फिर भी अगर आपकी कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। हम आपकी कमेंट की जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

Post a Comment