रेखा की खूबसूरती को देख सिर्फ मर्द ही नहीं बल्कि औरतें भी फिसल जाती है। वे भी सोचती है कि काश मैं भी इतनी सुंदर होती। रेखा आज 67 साल की है, लेकिन उनकी सुंदरता देख आज भी मर्दों का दिल पिघल जाता है। इसलिए तो उन्हें बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी भी बोलते हैं।



रेखा ने 70 के दशक से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। फिर 80 और 90 के दशक तक वे बॉलीवुड की टॉप हीरोइन बन गई। रेखा अपनी फिल्मों के अलावा लव अफेयर्स और निजी लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहीं। रेखा हमेशा से काफी बोल्ड रही हैं।

फिल्मों में हॉट सीन देना हो या बेबाकी से अपनी बात कहना हो, रेखा हर चीज में आगे रहती हैं। रेखा ने एक बार तो ‘सेक्स’ पर ऐसी बात बोल दी थी जिसे सुन लोगों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई थी। उन्हें यकीन नहीं हुआ कि एक्ट्रेस की सोच ऐसी है।

रेखा ने एक बार मर्दों के करीब आने के लिए बड़ी अजीब सलाह दे दी थी। उन्होंने कहा था कि “आप एक मर्द के करीब.. बेहद करीब तब तक नहीं आ सकते, जब तक उसके साथ सेक्स न करो।” इतना ही नहीं रेखा शादी के पहले सेक्स को सही ठहरा चुकी है। उन्होंने तो ये तक बोल दिया था कि यह महज इत्तफाक ही है कि मैं अभी तक प्रेग्नेंट नहीं हुई हूं।

Post a Comment